मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीएमसी चुनाव में शिवसेना और बीजेपी में से किसी को भी बहुमत न मिलने के बाद से ही मेयर के पद पर कौन काबिज होगा, बड़ा सवाल बन गया है. फिलहाल शिवसेना ने अपनी तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर के नामों का ऐलान कर दिया है.
शिवसेना की तरफ से विश्वनाथ महाडेश्वर मेयर पद के उम्मीदवार बने हैं.
वहीं हेमांगी वरलीकर डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार के रूप में चुनी गई हैं. हालांकि मेयर पद का चुनाव 9 मार्च को दोपहर 12 बजे किया जाएगा.
अभी तक बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि चुनावों में शिवसेना और बीजेपी में से किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. शिवसेना को 84 और बीजेपी को 82 सीटें मिली थीं लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिला. इसलिए बीएमसी के मेयर के चुने जाने का मामला फंस गया है. बीएमसी की 227 सीटों के लिए जादुई आंकड़ा 114 सीटों का है.
मुंबई महानगर पालिका का मेयर सर्वसम्मति से चुना जाएगा. किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के चलते अब मेयर चुनने के लिए मतदान होगा. बीएमसी के कमीश्नर ने 9 मार्च को मुंबई महानगर पालिका का विशेष सत्र बुलाया है. इसी दिन बीएमसी के लिए चुने गए 227 सदस्य अपना मेयर चुनेंगे. बीएमसी के इतिहास में ये पहली बार होगा कि मेयर के लिए वोटिंग होगी.