Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM मोदी के गोद वाले बयान पर लालू ने कसा तंज, कहा- बूढ़े आदमी को क्या गोद लिया जाता है

PM मोदी के गोद वाले बयान पर लालू ने कसा तंज, कहा- बूढ़े आदमी को क्या गोद लिया जाता है

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी यूपी में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के लिए वोट मांग रहे हैं. गाजीपुर की अपनी रैली में लालू बीजेपी पर खूब बरसे और भाषा की मर्यादा भी तोड़ गए. लालू ने कहा कि गोद ले लिया है इनको कौन गोद लिया है जी. बताओ बूढ़ें आदमी को गोद लिया है. मुंह में कुछ भी आए तो सब कुछ बोल दोगे. इन चुनावों में बीजेपी का सफाया होना तय है.

Advertisement
  • March 3, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी यूपी में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के लिए वोट मांग रहे हैं. गाजीपुर की अपनी रैली में लालू बीजेपी पर खूब बरसे और भाषा की मर्यादा भी तोड़ गए. लालू ने कहा कि गोद ले लिया है इनको कौन गोद लिया है जी. बताओ बूढ़ें आदमी को गोद लिया है. मुंह में कुछ भी आए तो सब कुछ बोल दोगे. इन चुनावों में बीजेपी का सफाया होना तय है. 
 
 
यूपी चुनाव में लालू की ‘ज़हर जुबान’ 
लालू ने कहा कि पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लालू ने कहा कि हमको किसी ने नहीं बुलाया है, बोला गंगा मइया हमको बुलाई है तो गंगा मैया कब बुलाती है ? जब संस्कार होता है तब बुलाती है न. मैं नहीं चाहता कि इनके जीवन का संस्कार हो लेकिन इनका राजनीतिक संस्कार पूरा हो गया है. 
 
लालू ने कहा कि इसको लिफ्ट में हमलोग बैठा दिए, ये जाकर बीच में अड़स गया. जब अड़स गया, तो उपाय क्या है ? हल्ला किया अगले दिन कि लालू यादव, नीतीश कुमार  हमारी हत्या करना चाहते हैं तो हम जवाब दिए कि लिफ्ट तो आदमी के लिए बना है. गैंडा के लिए तो नहीं बना है. 
 
लालू ने कहा कि गोद ले लिया है..गोद ले लिया ? तुम्हारी मां अभी जिन्दा है और यूपी के लोग नि:संतान हैं क्या ? यहां सभी के बाल-बच्चे हैं. पांच…सात…आठ…कोई-कोई तो लालू यादव के बराबर है. सेंटिमेन्टल बात बोलता है. तुम्हारे पिता का क्या नाम है जी ? पिता का नाम बताओ कि उनका इंटरव्यू लिया जाए. अरे गोद ले लिया तो बताते क्यों नहीं हो. बताओ, बूढ़े आदमी को गोद लिया जाता है ?
 
 
‘बीजेपी का सफाया होना तय’
उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने का वादा करने वाले 56 इंच के सीने ने 15 लाख रूपये जमा कराने का वादा किया था. हमने पूछा कि काला धन का क्या हुआ तो कहा गया कि ये तो जुमला था.  बिहार ने बीजेपी को अच्छे से सबक सिखाया है बची-कुची कसर यूपी खत्म कर देगा. इन चुनावों में बीजेपी का सफाया होना तय है. 

Tags

Advertisement