लखनऊ : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बैंकों से कैश निकालने में बदले नियम को लेकर जोरदार हमला किया है. लालू ने ट्वीट कर एटीएम को पीएम मोदी और पूंजिपतियों के लिए मुनाफा बताया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पहले नोटबंदी की लठैती, फिर कैशलेस की बकैती और अब डिजीटल डकैती, ATM माने ऑल टाइम मुनाफा फॉर पीएम मोदी और पूजिपती.’ लालू ने ये ट्वीट बैंकों से कैश निकालने के नए नियम को आड़े हाथों लेते हुए किया है.
बता दें कि बैंकों से कैश निकालना अब महंगा हो गया है. एक मार्च से एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने कैश ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाना शुरू कर दिया है. एक महीने में चार बार मुफ्त लेन-देन के बाद अगर आप पांचवी बार बैंक से पैसे निकालेंगे तो बैंक आपसे 150 रूपये का चार्ज वसूल करेगा. माना जा रहा है कि कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है.
वहीं एचडीएफसी बैंक के कार्ड से अगर आप किसी भी इंटरनैशनल ATM से ट्रांजैक्शन करते हैं तो प्रति बैलेंस चेक के लिए आपको 25 रुपए और कैश विड्रॉवल के लिए 125 रुपए का भुगतान करना होगा. इन दोनों चार्ज पर आपको टैक्स और सेस भी देना होगा.