Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अब शिवाजी पार्क के सेल्फी प्वाइंट को लेकर बीजेपी, शिवसेना और एमएनएस में छिड़ी जंग

अब शिवाजी पार्क के सेल्फी प्वाइंट को लेकर बीजेपी, शिवसेना और एमएनएस में छिड़ी जंग

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीएमसी चुनाव के काफी समय पहले से ही एक-दूसरे के विरोध में आ चुकी शिवसेना और बीजेपी के बीच अब नई जंग शुरू हो गई है. इस जंग में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) भी पीछे नहीं है. तीनों पार्टियों के बीच मुबंई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क के सेल्फी प्वाइंट को लेकर जंग शुरू हो गई है.

Advertisement
  • March 3, 2017 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीएमसी चुनाव के काफी समय पहले से ही एक-दूसरे के विरोध में आ चुकी शिवसेना और बीजेपी के बीच अब नई जंग शुरू हो गई है. इस जंग में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) भी पीछे नहीं है. तीनों पार्टियों के बीच मुबंई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क के सेल्फी प्वाइंट को लेकर जंग शुरू हो गई है.
 
 
दरअसल एमएनएस के पार्षद संदीप देशपांडे ने शिवाजी पार्क में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया था, जो युवाओं में काफी फेमस था, जहां हर दिन काफी लोग आकर सेल्फी खींचा करते थे, लेकिन बीएमसी चुनाव में एमएनएस पार्षद की बीबी इसी इलाके से शिवसेना के उम्मीदवार से हार गयी थी, जिसके बाद उन्होंने सेल्फी प्वाइंट बंद करने की घोषणा कर दी थी.
 
अब इस सेल्फी प्वाइंट को लेकर बीजेपी ने इसे फिर से शुरू करने की इच्छा जाहिर की है. बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष सेलार ने घोषणा की बीजेपी इस जगह पर सुंदर सेल्फी पवाइंट बनाएगी. केवल बीजेपी ही नहीं शिवसेना ने भी सेल्फी प्वाइंट को फिर से शुरू करने की इच्छा जाहिर की है.
 
 
शिवसेना ने सेल्फी प्वाइंट के पास एक पोस्टर लगाकर इस बात का ऐलान किया है कि सेल्फी प्वाइंट और भी ज्यादा सुंदर बनाया जाएगा और इसे लोगों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा. 
 
 
शिवसेना और बीजेपी के बीच सेल्फी प्वाइंट को लेकर छिड़ चुकी जंग को देखकर एमएनएस भी एक बार फिर मैदान में आ गई. एमएनएस ने अपना फैसला वापस लेते हुए सेल्फी प्वाइंट को बंद न करने का ऐलान कर दिया है. 
 

 

Tags

Advertisement