अर्थव्यवस्था में तेजी से उदास है कांग्रेस : अरुण जेटली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था तेज हुई है, जिससे कांग्रेस काफी उदास है.

Advertisement
अर्थव्यवस्था में तेजी से उदास है कांग्रेस : अरुण जेटली

Admin

  • March 2, 2017 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था तेज हुई है, जिससे कांग्रेस काफी उदास है.
 
उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी. कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर झूठ फैलाया, भ्रम फैलाया, लेकिन जीडीपी के आंकड़ों ने विकास की कहानी कह दी. अर्थव्यवस्था तेज हुई है और कांग्रेस इससे काफी उदास है.’
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से देश चमक रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस काफी उदास है, विपक्षी पार्टियों ने नोटबंदी को लेकर भ्रम फैलाने की काफी कोशिश की थी.
 
 
जेटली ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनाएगी. कांग्रेस-सपा के खिलाफ जनता विद्रोह की मुद्रा में है. उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है और इसीलिए बीजेपी को जनादेश मिलेगा.
 
 
बता दें कि 4 मार्च को यूपी में छठे चरण के लिए वोटिंग है. मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. 

Tags

Advertisement