Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तर प्रदेश में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत: अमर सिंह

उत्तर प्रदेश में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव और राज्यसभा सांसद अमर सिंह अब पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. पार्टी से बाहर होने के बाद से ही अमर सिंह के कुछ ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जिनसे साफ पता चल रहा है कि वह पार्टी के इस फैसले से काफी दुखी हैं.

Advertisement
  • March 2, 2017 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव और राज्यसभा सांसद अमर सिंह अब पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. पार्टी से बाहर होने के बाद से ही अमर सिंह के कुछ ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जिनसे साफ पता चल रहा है कि वह पार्टी के इस फैसले से काफी दुखी हैं.
 
राज्यसभा सांसद ने बीजेपी की ओर नरमी दिखाते हुए कहा है कि राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही.  
 
अमर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है और वह किसी तरह के मामले का सांप्रदायीकरण भी नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कब्रिस्तान और श्मशान दोनों की ही बात कही थी, केवल कब्रिस्तान की नहीं.
 
अमर सिंह ने कहा कि गुजरात में नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा गया था, उसके बाद कांग्रेस गुजरात से साफ हो गई और मोदी पीएम बन गए. उसी तरह यूपी में मोदी के लिए गधा और रावण जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है अब सोच लिया जाए कि यूपी में क्या होगा.
 
 
उत्तर प्रदेश में राजपूतों पर खासा प्रभाव रखने वाले अमर सिंह ने इस बार उत्तर प्रदेश की तुलना द्रोपदी से करते हुए कहा है कि गायत्री प्रजापति जैसे लोग यूपी का चीरहरण कर रहे हैं, और वह बिना कुछ किए सब कुछ देखते रहे थे, इसलिए वह खुद को भी जिम्मेदार मानते हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमर सिंह ने अपने गुस्से और दुख का बम यूपी सीएम अखिेलेश यादव पर फोड़ते हुए कहा है कि गायत्री प्रजापति जैसे लोगों ने यूपी का चीरहरण किया और अखिलेश भीष्म पितामाह की तरह चुपचाप सब देखते रहे, इसलिए अखिलेश भी बराबर के दोषी हुए.
 
 
अमर सिंह ने अखिलेश पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी में सड़कों का निर्माण केवल कागजों पर ही हुआ है, सहारनपुर से लखनऊ तक सड़क निर्माण असल में 4,000 करोड़ का घोटाला है. उन्होंने समाजवादी पार्टी को गैंगस्टर की पार्टी बताते हुए कहा कि सड़क निर्माण अरबों का घोटाला है. साथ ही अमर सिंह ने आजम खान पर भी जोरदार हमला बोला.
 

Tags

Advertisement