Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP ने EC को लिखा – वोटिंग के दिन बुर्का पहनी महिलाओं की हो जांच

BJP ने EC को लिखा – वोटिंग के दिन बुर्का पहनी महिलाओं की हो जांच

लखनऊ : बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले 6 और 7वें फेज की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में बीजेपी ने बुर्का पहनी हुई महिलाओं की जांच करने की बात रखी है

Advertisement
  • March 2, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले 6 और 7वें फेज की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में बीजेपी ने बुर्का पहनी हुई महिलाओं की जांच करने की बात रखी है.
 
बीजेपी ने इस बात का संदेह जाहिर किया है की बुर्का पहनने वाली महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं. फर्जी वोट पर लगान कसने के लिए बीजेपी की ओर से देपीएस राठौर ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त महिला पुलिस फोर्स की तैनाती की बात कही और कहा महिलाओं की जांच की बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जाए.
 
 
भेजी गई सेंसिटिव और हाइपर-सेंसिटिव बूथों की लिस्ट 
 
इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मऊ और बलिया जैसे सेंसिटिव और हाइपर-सेंसिटिव बूथों की लिस्ट अटैच करते हुए इन जगहों पर महिला फोर्स के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की बात भी कही गई है.
 
इस मामले में कांग्रेस के एक प्रवक्ता जीशान हैदर का कहना है की बीजेपी को हार दिखाई दे रही इसी कारण वह ऐसी ऊट-पटांग बातें कर रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा की पांचवे फेज तक बीजेपी को यह बात क्यों याद नहीं आई, इस बात से साफ स्पष्ट होता है की उन्हें अपनी हार का पता लग चुका है.
 
 
जहां एक और बीजेपी के इस कदम से कांग्रेस ने पलटवार किया तो वहीं सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने भी बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की चुनाव आयोग द्वारा हर किसी को जब पर्ची दी जाती है तो ऐसे में फर्जी मत का तो सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने आगे बताते हुए कहा की बीजेपी की आदत है पर्दे के अंदर झांकना, इनके प्रधानमंत्री तो बाथरूम तक नहीं छोड़ते, तो अब ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं की पार्टी की स्थिति कैसी होगी. 
 

Tags

Advertisement