Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP में छठे चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, ये दिग्गज नेता यहां करेंगे रैलियां

UP में छठे चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, ये दिग्गज नेता यहां करेंगे रैलियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. छठे चरण के लिए 4 मार्च को वोटिंग होनी है.

Advertisement
  • March 2, 2017 3:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. छठे चरण के लिए 4 मार्च को वोटिंग होनी है.
 
शाह का गोरखपुर में रोड शो
चुनाव में बीजेपी के प्रचार के लिए आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में रोड शो करेंगे. शाह का रोड शो बीजेपी के गढ़ गोरखपुर में टाउन हॉल चौराहे से चलकर मुस्लिम बहुल इलाकों से होते हुए विजय चौराहे पर खत्म होगा.
 
जिन मुस्लिम बहुल इलाकों से अमित शाह को रोड शो करना है, वहां संकरी सड़क होने की वजह से रोड शो को काफी संवेदनशील माना जा रहा है. शाह का रोड शो दोपहर 12 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे खत्म होगा.
 
 
रैली में अमित शाह के साथ पार्टी के प्रत्याशी भी होंगे और आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हो सकते हैं. करीब 6 किलोमीटर लंबे रोड शो का आधा हिस्सा गोरखपुर सदर सीट में आता है वहीं आधा हिस्सा गोरखपुर ग्रामीण का है.
 
आजमगढ़ में डिपंल यादव की जनसभा
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव भी आजमगढ़ में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
 
 
सुबह 11.50 बजे लालगंज विधानसभा क्षेत्र के रामजानकी मैदान में जनसभा करेंगी, वहीं दोपहर 1 बजे मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगी डिंपल, उसके बाद दोपहर 2 बजे अजमतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्मृति इंटर कॉलेज में डिंपल की जनसभा है.
 
 
राहुल गांधी भी करेंगे जनसभा को संबोधित
वहीं कांग्रेस के प्रचार के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.30 बजे महाराजगंज जिले के जीएसवीएस इंटर कॉलेज ग्राउंड में, दोपहर 2 बजे महाराजगंज जिले के हारपुर के आरके कॉन्वेंट स्कूल ग्राउंड में, दोपहर 4.15 बजे वाराणसी जिले के पिंडरा में नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड में राहुल की जनसभाएं हैं.
 
 
4 मार्च को होने वाले इस चुनाव में बीजेपी सांसद महन्त आदित्यनाथ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मऊ और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में चुनाव पर खास नजर रहेगी. 
 
छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ और बलिया जिलों की 49 सीटों पर चार मार्च को मतदान होगा. 
 
साल 2012 में इन सीटों में से 2 पर सपा ने, 9 पर बीएसपी ने, 7 पर बीजेपी ने और 4 पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. जबकि दो सीटें अन्य के खाते में गई थीं. इस चरण में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार गोरखपुर सीट पर मैदान में हैं.
 

Tags

Advertisement