मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य-केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र किसानों का राज्य नहीं बल्कि किसानों की बलि लेने वाला राज्य बन चुका है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में ठाकरे ने पीएम मोदी और उनकी सरकार को किसानों की न थमने वाली आत्महत्याओं का जिम्मेदार ठहराया है.
सामना के संपादकीय में ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में किसानों की न थमनेवाली आत्महत्यों के जिम्मेदार पीएम मोदी और उनकी सरकार है. शिवसेना प्रमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उनकी सरकार से किसानों की आत्महत्याओं के मुद्दे पर जवाब मांगा है.
उन्होंने कहा है कि मराठवाड़ा में हर दिन दो किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं. संपादकीय में उद्धव ने शिवसेना की तारीफ करते हुये कहा, ‘बिना सरकार की मदद लिए ही सूखे का राक्षस जब मराठवाड़ा को निगलने के लिए बढ़ा था उस वक्त शिवजल क्रांति के माध्यम से उसे नियंत्रित करने का काम शिवसेना ने ही किया था.
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में खटास लगातार बढ़ते ही जा रही है, लेकिन बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद यह कहा जा रहा है कि मेयर के चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना साथ आ सकते हैं, क्योंकि दोनों में से किसी भी पार्टी को जरूरत के हिसाब से बहुमत नहीं मिला है.