देवरिया : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए 4 मार्च को वोटिंग होने वाली है. इस चरण के प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आज यूपी के रण में सभी दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं.
बीजेपी के प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली जनसभा महाराजगंज और दूसरी सभा देवरिया जिले में होगी. पीएम मोदी महाराजगंज जिले में सुबह 11 बजे जिला जेल ग्राउंड के पास सभा करेंगे. जबकि दूसरी सभा दोपहर 1 बजे देवरिया जिले में आईटीआई कॉलेज ग्राउड के सामने होगी. वहीं केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह छठे चरण के प्रचार के लिए सोनभद्र में रैली करेंगे.
बीएसपी प्रमुख मायावती भी आज सोनभद्र जिले में एक जनसभो को संबोधित करेंगी. मायावती सुबह 10.30 बजे सोनभद्र जिले में मण्डी समिति रॉबटर्सगंज में लोगों को संबोधित करेंगी.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी आज दो चुनावी रैलियां हैं. वह कौरीनगर और पडरौना में रैलियां करेंगे. आजम खान आज चेदौली में तो वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी आज पडरौना में रैली करेंगे.
शाह की मणिपुर में दो सभाएं
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मणिपुर में दो जनभाएं करेंगे. उनकी पहली सभा सुबह 11 बजे उखरुल के मिशन ग्राउंड पर होगी जबकि दूसरी सभा दोपहर 1.45 बजे इम्फाल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में Yumnam Leikai में होगी.