मथुरा : मथुरा के फरह में स्थित गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कीड़े मारने की दवा खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के अचानक बीमार होने से स्कूल मे हड़कंप मच गया. आनन-फानन मे बीमार हुए बच्चों को उपचार के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया. कुछ बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भी लाया गया.
फरह कस्बा में स्थित इस स्कूल में बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा खिलाई गई थी. दवा खाने के कुछ मिनट बाद ही बच्चे बीमार होने लगे. उन्हें चक्कर और उल्टी आने लगी. देखते ही देखते दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. एक साथ इतनी बडी संख्या मे बच्चों के बीमार होते ही स्कूल संचालक डर गए.
बच्चों की स्थिति में सुधार
फिलहाल बच्चों की स्थिति में काफी सुधार है. बीमार बच्चों में कुछ को उपचार के बाद छुटृी भी दे दी गई. कुछ का उपचार चल रहा है. हालांकि, कीड़े मारने की दवा खाने से बच्चे कैसे बीमारे हुए यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. जानकारों का मानना हैे कि एक्सपायर डेट की दवा होने के कारण बच्चे बीमार हुए.
फिलहाल मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग मे हडकंप मचा हुआ है. बीमार बच्चों के परिवारजनों का कहना है कि स्कूल मे कीड़े मारने की दवा पिलाये जाने से बच्चे बीमार हुए हैं. वहीं, एक अधिकारी का कहना है कि दवाई से एसिडिटी होने के कारण बच्चों की तबीयत खराब हुई थी.