Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश के निशाने पर मोदी और माया, कहा- बुआ तो हमारी हैं पर राखी बीजेपी के संग मनाती हैं

अखिलेश के निशाने पर मोदी और माया, कहा- बुआ तो हमारी हैं पर राखी बीजेपी के संग मनाती हैं

आजमगढ़ जिले में छठे चरण के मतदान से पहले यूपी के सीएम अखिलेश यादव जिले की कई विधानसभाओं में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. जिले की दीदारगंज विधानसभा में सपा प्रत्याशी आदिल शेख की जनसभा में सीएम के निशाने पर मायावती और पीएम मोदी रहे.

Advertisement
  • February 28, 2017 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले में छठे चरण के मतदान से पहले यूपी के सीएम अखिलेश यादव जिले की कई विधानसभाओं में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. जिले की दीदारगंज विधानसभा में सपा प्रत्याशी आदिल शेख की जनसभा में सीएम के निशाने पर मायावती और पीएम मोदी रहे.
 
मायावती पर तंज कसते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कहने को तो वो हमारी बुआ हैं लेकिन रक्षाबंधन बीजेपी के संग मनाती है.
 
‘मन की बात’ पर कसा तंज 
वहीं, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी बहुत कर ली मन की बात, जनता को नहीं समझ में आई मन की बात, काम की बात कब करोगे. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में जो जनता को दुःख देता है तो उससे जनता हिसाब लेना भी जानती है.
 
 
अखिलेश ने नोटबंदी पर भी वार करते हुए कहा कहा कि लोग लाईन में खड़े रहकर मर गए लेकिन अगर किसी ने मदद देने का काम किया तो समाजवादी पार्टी ने. पार्टी ने उनके परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की. बैंक में महिला को बच्चा हो गया तो बैंक वालों ने उसका नाम खंजाची रख दिया. मैंने उसका ढूंढवाया, उसकी मदद की.
 
पेंशन बढ़ाने का वादा
नोटबंदी पर बहस के लिए सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को ललकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को अगर नोटबंदी पर बहस करनी है तो जगह आप तय कर लो. अगर नहीं मिलती है तो चलो खंजाची के गांव वहीं पता चल जायेगा कि नोटबंदी से किसका फायदा हुआ है.
 
 
इसके अलावा अखिलेश यादव ने वोटरों को लुभाने के लिए वादे भी किये. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गरीब महिलाओ को 500 रुपये की जगह 1000 रुपये समाजवादी पेंशन देने का काम करेंगे.

Tags

Advertisement