Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Manipur Election 2017: पहले चरण में 54 उम्मीदवार करोड़पति तो 8 पर आपराधिक मामले दर्ज

Manipur Election 2017: पहले चरण में 54 उम्मीदवार करोड़पति तो 8 पर आपराधिक मामले दर्ज

मणिपुर में 4 मार्च को पहले चरण का चुनाव होने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से आठ ऐसे हैं जिनके नाम आपराधिक मामले दर्ज हैं और 54 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Advertisement
  • February 27, 2017 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : मणिपुर में 4 मार्च को पहले चरण का चुनाव होने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से आठ ऐसे हैं जिनके नाम आपराधिक मामले दर्ज हैं और 54 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
 
मणिपुर इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स ने 167 उम्मीदवारों के चुनाव आयोग में दायर हलफनामे का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की है. ये 167 उम्मीदवार 17 राजनीतिक दलों से हैं, जिनमें राष्ट्रीय दल, क्षेत्रीय दल और स्वतंत्र उम्मीदवार शामिल हैं. 
 
दलों के अनुसार करोड़पति
पार्टी के मुताबिक करोड़पति उम्मीदवारों को देखें तो कांग्रेस के 37 में से 21, बीजेपी के 38 में से 21, नेशनल पीपल्स पार्टी के 12 में से 5, नॉर्थ ईस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी के 8 में से 2, एनसीपी के 6 में से 2 उम्मीदवारों ने एक करोड़ से ज्यादा की कुल संपत्ति घोषित की है. 
 
राजनीतिक दलों के अनुसार प्रति उम्मीदवार औसत आय की बात करें तो कांग्रेस के 37 उम्मीदवार की आय 1.73 करोड़ रुपए है, बीजेपी के 38 उम्मीदवारों की 1.49 करोड़ रुपये, नेशनल पीपल्स पार्टी के 12 उम्मीदवारों की 1.06 करोड़ रुपये, एआईटीसी के 10 की 32.74 लाख रुपये, एनसीपी के 6 की 58.74 लाख रुपये और 14 स्वतंत्र उम्मीदवारों की 26.36 लाख रुपये है. 
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर चुनाव के पहले चरण में तीन सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवारों में नागा पीपल्स फ्रंट के सेपु हाओकिप हैं, जिनकी कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपए हैं. उनके बाद 9 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ बीजेपी के कॉन्थोउजाम कृष्णकुमार हैं और तीसरे कांग्रेस के क्षेत्रीमायूम बीरेन सिंह हैं, जिनकी संपत्ति 8 करोड़ रुपए है. 
 
कुल उम्मीदवारों में से 9 ऐसे हैं जिन्होंने पैन कार्ड का विवरण नहीं दिया है. सबसे ज्यादा आय वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस के क्षेत्रीमायूम बीरेन सिंह हैं, जिनकी आय दो करोड़ रुपए है. उनके बाद 28 लाख आय के साथ एलजेपी के कुंद्राकपम भाबेश्वर हैं. 
 
दलों के अनुसार आपराधिक मामले
रिपोर्ट के मुताबिक आठ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से तीन पर गंभीर अपराधों के मामले हैं. इन मामलों में हत्या, धोखाधड़ी, बेईमानी आदि के मामले शामिल हैं. 
 
 
पार्टी के अनुसार देखें तो बीजेपी के 38 उम्मीदवारों में से 4, कांग्रेस के 37 में से 2, मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 में से 1 और नेशनल कांग्रेस पार्टी के 6 में से 1 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 
 
उम्मीदवारों की शैक्षिणक योग्यता की बात करें तो रिपोर्ट कहती है कि 38 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 5वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. 124 ऐसे हैं जो ग्रेजुएशन या उससे आगे तक पढ़े हैं. वहीं, एक उम्मीदवार ने खुद को अनपढ़ बताया है. पहले चरण में सात महीला उम्मीदवार उतर रही हैं. 

Tags

Advertisement