Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मायावती पर बरसे अखिलेश, कहा- बुआ कभी भी बीजेपी के साथ मना सकती हैं रक्षाबंधन

मायावती पर बरसे अखिलेश, कहा- बुआ कभी भी बीजेपी के साथ मना सकती हैं रक्षाबंधन

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि मायावती कभी भी बीजेपी के साथ रक्षबंधन मना सकती हैं.

Advertisement
  • February 27, 2017 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देवरिया : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि मायावती कभी भी बीजेपी के साथ रक्षबंधन मना सकती हैं.
 
अखिलेश ने कहा, ‘हमारी बुआ कभी भी बीजेपी के साथ रक्षाबंधन मना सकती हैं, आप लोग उनसे सावधान रहें.’ उन्होंने यह बात देवरिया में चुनावी रैली के दौरान कही.
 
सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘हमें तो यह पता है कि जिसकी सरकार बनने वाली होती है, आखिरी चरण में सारे वोट उन्हीं को मिल जाते हैं.’ अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर लखनऊ मेट्रो के मुद्दे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में तो आज तक मेट्रो नहीं आ सकी.
 
बता दें कि राजनाथ सिंह ने आज अखिलेश यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा था कि लखनऊ मेट्रो में केंद्र सरकार ने 80 फीसदी योगदान दिया था.
 
आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
 
 
जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, फैजाबाद और बाराबंकी शामिल हैं.

Tags

Advertisement