फैजाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. फैजाबाद में मिल्कीपुर सीट से सपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के काफिले पर हमला हुआ है. हमले का आरोप भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ के कार्यकर्ताओं पर लगा है. इस मामले में भाजपा के 9 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर इवीएम मशीनों में खराबी की खबरें आ रही है. सुल्तानपुर के बूथ नंबर-203 और बूथ-295 की ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ है. अयोध्या के कटरा कस्बे के बूथ नंबर 129 की ईवीएम खराब होने की खबर है जिससे मतदान कार्य बाधित है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, फैजाबाद और बाराबंकी शामिल हैं.