Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी जी ने 104 सेटेलाइट छोड़े और राहुल पंचर साइकिल को लगा रहे हैं धक्का: अमित शाह

मोदी जी ने 104 सेटेलाइट छोड़े और राहुल पंचर साइकिल को लगा रहे हैं धक्का: अमित शाह

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित करने के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर हमला किया. उ्न्होंने कहा कि एक एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 104 सेटेलाइट छोड़ रहे हैं, दूसरी तरफ राहुल गांधी जी पंचर साइकिल को धक्का लगा रहे हैं. सीएम अखिलेश यादव तो चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं.

Advertisement
  • February 26, 2017 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित करने के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर हमला किया. उ्न्होंने कहा कि एक एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 104 सेटेलाइट छोड़ रहे हैं, दूसरी तरफ राहुल गांधी जी पंचर साइकिल को धक्का लगा रहे हैं. सीएम अखिलेश यादव तो चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं. 
 
 
काम किया होता तो गठबंधन नहीं करना पड़ता’
शाह ने कहा कि अगर अखिलेश यादव ने काम किया होता तो उन्हें गठबंधन की जरुरत न पड़ती. वो बिना गठबंधन के रहते. यूपी में न तो किसान खुशहाल हैं, न युवा को रोजगार मिला, न महिला महफूज है तो काम क्या हुआ? शाह ने कहा कि  राहुल बाबा आप मोदी सरकार से सवाल पूछने से पहले 60 साल तक आपके परिवार का हिसाब दो. आप पहले इसका जवाब दें कि 60 साल तक आपके परिवार ने क्या किया?
 
 
‘क्राइम में यूपी नं 1’
अमित शाह ने अखिलेश के कैंपन काम बोलता है पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश ने ऐसा काम किया है कि हत्या और बलात्कार के मामले में यूपी को नंबर वन बना दिया. यूपी के अच्छे दिन 11 मार्च को आएंगे जब बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में नई विकास की सरकार बनाएगी. पहले वे आपका धर्म और जाति पूछेंगे, अगर उनकी पसंद की नहीं हुई तो वे आपको लैपटॉप नहीं देंगे.
 
 
‘दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है कांग्रेस-एसपी का गठबंधन’
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस-एसपी का गठबंधन दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है. शाह ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है. यहां पर सपा के गुंडों का बोलबाला है. 

Tags

Advertisement