लखनऊ : उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवे चरण से पहले आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होने पीएम मोदी और बीजेपी के आरोपों का एक-एक कर जवाब दिया और सपा के काम भी गिनाए.
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी ‘मन की बात’ करते हैं लेकिन यूपी की जनता काम की बात का इंतजार कर रही है. पीएम मोदी अपने ढाई साल के काम का हिसाब जनता को दें. केंद्र बताए पूर्वांचल में कितना काम किया.
उन्होंने नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी ने लोगों को परेशान किया है. जहां चुनाव नहीं हैं, वहां नोटबंदी का असर दिख रहा है.
वाराणसी में दी बिजली
अखिलेश ने कहा कि वाराणसी को 24 घंटे बिजली हमने दी, सपा ने किसानों का कर्ज माफ किया था. यूपी की जनता ने 5 साल विकास का काम देखा है, जनता को हमारे काम पर भरोसा है.
किसानों की कर्ज माफी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ‘देश के किसान सोच रहे हैं यूपी के बहाने उनका कर्ज माफ हो जाए. कहीं यूपी के किसान से वोट लेने के लिए आपने इनसे ये बात तो नहीं कही? पीएम चाहें तो किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं.’
नकल पर किया पलटवार
लैपटॉप आदि बांटने की योजनाओं में भेदभाव के आरोपों पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया, ‘उन्होंने किसी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया. समाजवादी बिना किसी भेदभाव के विकास के लिए काम करते हैं और मैं इस पर बहस के लिए तैयार हूं.’
उन्होंने बीजेपी के नकल के बयान पर पटलवार किया और कहा, ‘जिन बच्चों और बेटियों को लैपटॉप मिला है, उनमें से कोई भी नकल से नहीं अपनी मेहनत से पास हुआ होगा. जो लोग नकल करके पास होने की बात कह रहे हैं जनता को उन्हें जवाब देना चाहिए.
300 सीटें जीतने का दावा
गोरखपुर में बिजली न आने की बात पर अखिलेश यादव बोले, ‘वो कहते हैं गोरखपुर में बिजली नहीं आती, मैं कहता हूं वहां का कोई बिजली का तार पकड़ कर दिखा दें बिजली आती है या नहीं.’
सपा और कांग्रस के गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा, ‘हमार गठबंधन 300 सीटों तक पहुंचेगा. हम जनता के हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं. जनता को हमारे काम पर भरोसा है. सबसे तेज साइकिल चल रही है.’
बता दें कि यूपी में सात चरणों में कुल 403 पर चुनाव होने हैं. अभी तक तक चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है. पांचवे चरण के लिए राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा चल रहा है.