Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 2019 में बीजेपी को रोकने के लिए राष्ट्रीय गठबंधन की जरूरत: सीताराम येचुरी

2019 में बीजेपी को रोकने के लिए राष्ट्रीय गठबंधन की जरूरत: सीताराम येचुरी

माकपा प्रमुख सीताराम येचुरी का कहना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय गठबंधन की जरूरत है. उन्होंने सभी पार्टियों से साथ आने की बात कही.

Advertisement
  • February 26, 2017 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: माकपा प्रमुख सीताराम येचुरी का कहना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय गठबंधन की जरूरत है. उन्होंने सभी पार्टियों से साथ आने की बात कही.
 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों से लोगों में रोष है. 2019 में बीजेपी को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय गठबंधन बनाए जाने की आवश्यकता है.
 
उन्होंने कहा,’हम नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर फैसला करेंगे. क्योंकि केवल एक साथ आ जाने का मतलब ही एकजुटता नहीं है, यह केवल अंकगणित नहीं है. मेरा मानना है कि (2019 में) एक वैकल्पिक सरकार, एक धर्मनिरपेक्ष सरकार होनी चाहिए.’
 
येचुरी ने कहा,’विमुद्रीकरण सहित मोदी सरकार की नीतियों को लेकर पहले से ही काफी असंतोष है. हमें देखना होगा कि इस असंतोष का फायदा कैसे उठाया जाए जिससे कि एक वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का उभरना सुनिश्चित हो सके.’
 
 
येचुरी ने हाल ही में बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव से मुलाकात की थी. उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह 1996 में किस तरह 13 दलों ने मिलकर संयुक्त मोर्चा की सरकार बनाई थी.

Tags

Advertisement