बलिया रैली में विरोधियों पर जमकर बरसीं मायावती, बोलीं-यूपी में BJP की हार पक्की

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बलिया में रैली की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर भड़ास निकाली. मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो प्रदेश में सीएम उम्मीदवार तक प्रोजेक्ट नहीं कर सके, चुनाव क्या जीतेंगी.

Advertisement
बलिया रैली में विरोधियों पर जमकर बरसीं मायावती, बोलीं-यूपी में BJP की हार पक्की

Admin

  • February 26, 2017 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बलिया : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बलिया में रैली की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर भड़ास निकाली. मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो प्रदेश में सीएम उम्मीदवार तक प्रोजेक्ट नहीं कर सके, चुनाव क्या जीतेंगी. वहीं समाजवादी नेता आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने मुलायम के बबु्आ की चापलूसी कर रहे हैं.
 
बलिया की रैली में मायावती बीजेपी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का इस बार सूपड़ा साफ होने वाला है. बीजेपी के पास एक ऐसा उम्मीदवार नहीं है जिसे पार्टी सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर सके. इस दौरान मायावती ने आरक्षण और आरएसएस के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, अगर बीजेपी किसी तरह से सत्ता में आ गई. तो वो प्रदेश की जनता पर आरएसएस की विचारधार थोप देगी और आरक्षण को खत्म कर देगी. 
 
वहीं बलिया रैली में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो पहले से ही मरणासन्न अवस्था में चल रही है. मतगणना के बाद पूरी तरह से ऑक्सीजन पर चली जाएगी. बाकी अगर कोई कसर रह गई तो बबुआ के चाचा शिवपाल यादव उसे पूरा कर देंगे.
 
आजम खान पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मुसलमान बीजेपी को हराने के ल‌िए बसपा से जुड़ रहे हैं इस बात पर मुस्लिम नेताओं खासकर आजम खां का मुसलमानों को भला-बुरा कहना शोभा नहीं देता. मायावती ने कहा, आजम का ऐसा करना चाटुकारिता है. वह अपना जमीर मारकर मुलायम स‌िंह और उनके बबुआ की चाटुकारिता कर रहे हैं.

Tags

Advertisement