Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश चुनावों में जीत के बाद बीजेपी का होलिका दहन करेंगे : लालू यादव

अखिलेश चुनावों में जीत के बाद बीजेपी का होलिका दहन करेंगे : लालू यादव

यूपी के सीएम अखिलेश यादव के समर्थन और पीएम मोदी के 'इस बार केसरिया होली' वाले बयान पर पलटवार करते हुए लालू यादव ने कहा कि इस बार अखिलेश चुनावों में जीत के बाद बीजेपी की होलिका दहन करेंगे.

Advertisement
  • February 26, 2017 6:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :  देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक बयानबाजी की दौर जारी है. कोई भी नेता अपने राजनीतिक विरोधियों को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. यूपी के सीएम अखिलेश यादव के समर्थन और पीएम मोदी के ‘इस बार केसरिया होली’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए लालू यादव ने कहा कि इस बार अखिलेश चुनावों में जीत के बाद बीजेपी की होलिका दहन करेंगे.
 
उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में बोलते हुए लालू ने यूपी में फिर से अखिलेश की समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की जीत होगी और सीएम अखिलेश यादव बनेंगे. साथ ही बीजेपी पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि इस बार बीजेपी की होलिका दहन करेंगे. 
 
 
बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान कहा था कि इस बार केसरिया होली मनाई जाएगी. लालू यादव पीएम के इसी बयान पर पलटवार कर रहे थे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती यूपी के सीएम अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और मंत्री प्रजापति पर जुबानी हमला कर चुकी है. शनिवार को एक रैली के दौरान उमा भारती ने अखिलेश और मायावती पर जमकर निशाना साधा था. 

Tags

Advertisement