Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी को कपिल शर्मा का शो ज्वॉइन कर लेना चाहिए : उमा भारती

राहुल गांधी को कपिल शर्मा का शो ज्वॉइन कर लेना चाहिए : उमा भारती

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेताओं का एक-दूसरे पर तंज कसना और कटाक्ष करना जारी है. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इस वाकयुद्ध में उलझे हैं. इसी क्रम में एक और नाम जुड़ गया है उमा भारती का.

Advertisement
  • February 26, 2017 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बहराइच : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेताओं का एक-दूसरे पर तंज कसना और कटाक्ष करना जारी है. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इस वाकयुद्ध में उलझे हैं. इसी क्रम में एक और नाम जुड़ गया है उमा भारती का. उमा भारती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी नौटंकी को देखकर लगता है कि उन्हें कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ज्वॉइन कर लेना चाहिए. 
 
 
उमा भारती ने शनिवार को नानपारा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी माधुरी वर्मा के समर्थन में शिवपुर में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदीजी ने नोटबंदी करके देश के भ्रष्ट अजगरों को पकड़ लिया है. अब बेनामी संपत्ति पर हमला होगा. अखिलेश, गायत्री जैसे भ्रष्ट नेताओं के पैसे बेनामी संपत्ति में खूब लगे हुए हैं. वहीं उमा भारती ने कहा कि मायावती ने दलितों और अखिलेश ने मुसलमानों की राजनीति की, लेकिन आज सबसे गरीब वही हैं.
 
रैली के दौरान सीएम अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उमा ने कहा कि अखिलेश तुम गुजरात के गधों को मत याद करो, छह माह के भीतर तुम्हारी बेनामी संपत्ति जब्त होने वाली है। अखिलेश ने रेप कांड में फंसे गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगा, यह कैसा चरित्र है तुम्हारा.

Tags

Advertisement