गोंडा: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विरोधियों को ‘कसाब’ से तुलना करने पर समाजवादी पार्टी (SP) सांसद डिंपल यादव ने कसाब का नया मतलब बातकर सीएम अखिलेश यादव की योजनाओं से जोड़ दिया. गौंडा की रैली में डिंपल ने कहा कि कसाब के ‘क’ का मतलब- कंप्यूटर, ‘स’ का मतलब- स्मार्टफोन और ‘ब’ का मतलब- बहनों की बहुत सारी योजनाएं हैं.
‘जानवरों को भी देंगे एंबुलेंस’
डिंपल ने शनिवार को गोंडा के मेहनौन में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और सपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं. डिंपल ने कहा कि हम राज्य की मासूम जनता के लिए एंबुलेंस सेवा दे रहे हैं, आने वाले समय में हम आपके जानवरों के लिए भी एंबुलेंस और दवाई आपके गांव तक पहुंचाएंगे.
मोदी को बताया झूठ का पिटारा
डिंपल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कानून व्यवस्था को लेकर झूठ बोलते हैं. केंद्र सरकार ने यूपी के साथ सौतेला व्यवहार किया है. डिम्पल ने सीएम अखिलेश को यूपी का बेटा बताते हुए कहा कि बाहर से आया एक सांसद लोगों को बहका रहा है. उन्होंने मोदी को झूठ का पिटारा भी बताया.
अमित शाह ने ‘कसाब’ की परिभाषा बताते हुए कहा ‘क’ का मतलब कांग्रेस,’स’ का मतलब सपा और ‘ब’ का मतलब बसपा है. शाह ने कहा उत्तर प्रदेश का विकास इसी कसाब की वजह से रुका हुआ है. शाह ने यूपी के लोगों से मांग करते हुए कहा कि इस ‘कसाब’ को राज्य से बाहर निकालिए. बता दें कि कसाब एक पाकिस्तानी आतंकी था, जिसे मुंबई हमले के दोष में फांसी दी गई थी.