लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव बहुमत के साथ जीतेगी और मोदी लहर कांग्रेस के लिए यूपी में कहर बन गई है. उन्होंने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में कही.
मौर्य ने कहा कि यूपी में बीजेपी का 14 साल का वनवास इस बार खत्म हो जाएगा और बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर में कांग्रेस का सफाया हो चुका है.
बीजेपी यूपी अध्यक्ष मौर्य ने कहा ‘यूपी के हर व्यक्ति चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, पुरुष, महिला हर किसी ने पीएम मोदी पर बहुत विश्वास जताया है, हर किसी को केवल पीएम मोदी से उम्मीद है, इसलिए राज्य में बीजेपी की जीत तय है, क्योंकि जनता साथ है. कांग्रेस-सपा गठबंधन की हार तय है.’
यहां भी पढ़ें- अखिलेश ने चुनावी मंच से पीएम मोदी को दी विकास पर खुली बहस की चुनौती
मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में केवल गुंडागर्दी बढ़ी, लेकिन अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो राज्य का विकास होगा, लोगों ने नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया, इससे कालेधन पर रोक लगी है.
यहां भी पढ़ें- परिवार में झगड़ा नहीं होता तो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते: अखिलेश यादव
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को संपन्न हुआ था, 27 फरवरी को होने वाले पांचवे चरण के चुनाव में 51 सीटों के लिए वोटिंग होगी. यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं.
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा इंटरव्यू.
यहां भी पढ़ें- अखिलेश ने चुनावी मंच से पीएम मोदी को दी विकास पर खुली बहस की चुनौती