Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी और अमित शाह ने मिलकर देश को किया बर्बाद : मायावती

मोदी और अमित शाह ने मिलकर देश को किया बर्बाद : मायावती

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने देवरिया में चुनावी रैली में बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि गुरु और चेला (पीएम मोदी और अमित शाह) ने मिलकर देश को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement
  • February 25, 2017 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देवरिया : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने देवरिया में चुनावी रैली में बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि गुरु और चेला (पीएम मोदी और अमित शाह) ने मिलकर देश को बर्बाद कर दिया है. साथ ही मायावती ने दावा किया कि केवल बीएसपी में ही वो ताकत है कि बीजेपी को हरा सके. उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में बसपा की ही सरकार बनेगी. 
 
 
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है, इसलिए पीएम मोदी की हांडी भी नहीं चढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का यूपी में दिल्ली और बिहार जैसा हश्र होगा. मायावती ने श्मशान, कब्रिस्तान और गधे पर हो रही राजनीति को लेकर भी विरोधियों पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि अगर मुस्लिम लोग सपा को वोट करते हैं इससे भाजपा को ही फायदा होगा.
 
रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दूध की नदियां वाले बयान पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में पहले भी बीजेपी की सरकार रही है, शाह बताएं कि पहले कितनी दूध की नदियां सूबे में बहीं थीं. साथ ही केंद्र में बीजेपी को तीन साल होने के आ रहे हैं, वहां कितनी दूध की नदियां बह रही हैं.
 
बता दें कि अमित शाह ने बयान दिया था कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर राज्य में दूध की नदियां बहेंगी. वहीं, शहर के कत्लखाने वाले बयान पर मायावती ने कहा कि अमित शाह को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने कत्लखाने खत्म कराए हैं.

Tags

Advertisement