Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM मोदी पर बरसे अखिलेश, कहा- बहुत हुई ‘मन की बात’, कब होगी ‘काम की बात’?

PM मोदी पर बरसे अखिलेश, कहा- बहुत हुई ‘मन की बात’, कब होगी ‘काम की बात’?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बहुत हो गई मन की बात, अब काम की बात भी करनी चाहिए. अखिलेश ने यह बात सिद्धार्थनगर में सपा की चुनावी रैली में कही.

Advertisement
  • February 25, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बहुत हो गई मन की बात, अब काम की बात भी करनी चाहिए. अखिलेश ने यह बात सिद्धार्थनगर में सपा की चुनावी रैली में कही.
 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रेडियो पर हमेशा मन की बात करते हैं, हर जगह मन की बात करते हैं, लेकिन आज तक बीजेपी के मन की बात कोई नहीं समझ पाया है, अब पीएम मोदी जी को काम की बात करनी चाहिए.
 
 
नकल का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदी जी यहां नकल का मुद्दा उठा रहे हैं, थोड़ी बहुत नकल तो हर कोई करता है, प्रधानमंत्री ने तो हमारे वादों की नकल की, एक बड़े व्यक्ति ने अपने नाम वाला सूट पहना तो पीएम ने उसकी नकल कर ली, उन्होंने तो कपड़ों में तक नकल कर ली.
 
 
अखिलेश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कल तीन पन्ने का भाषण दिया था, लेकिन एक बात बताता हूं कि इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं था.’ यूपी सीएम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान की बात कर रहे हैं, हम लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं.’ 
 
क्या कहा था नकल के मुद्दे पर पीएम ने ?
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के प्रचार के लिए की गई चुनावी रैली में कहा था कि यूपी में नकल कराने के लिए स्कूलों को ठेके दिए जाते हैं.
 
यहां भी पढ़ें- परिवार में झगड़ा नहीं होता तो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते: अखिलेश यादव
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को संपन्न हुआ था, 27 फरवरी को होने वाले पांचवे चरण के चुनाव में 51 सीटों के लिए वोटिंग होगी. यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं.

यहां भी पढ़ें- परिवार में झगड़ा नहीं होता तो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते: अखिलेश यादव

Tags

Advertisement