Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस ने मणिपुर को बर्बाद किया, उसे यहां रहने का कोई हक नहीं: पीएम मोदी

कांग्रेस ने मणिपुर को बर्बाद किया, उसे यहां रहने का कोई हक नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि मणिपुर को कांग्रेस ने बर्बाद किया है, उसे इस राज्य में रहने का हक ही नहीं है. उन्होंने यह बात मणिपुर के इंफाल में आयोजित बीजेपी की चुनावी रैली के दौरान कही.

Advertisement
  • February 25, 2017 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंफाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि मणिपुर को कांग्रेस ने बर्बाद किया है, उसे इस राज्य में रहने का हक ही नहीं है. उन्होंने यह बात मणिपुर के इंफाल में आयोजित बीजेपी की चुनावी रैली के दौरान कही.
 
उन्होंने कहा दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी और यहां भी कांग्रेस की ही सरकार थी, फिर मणिपुर को किसने बर्बाद किया, यहां एक जनजाति से दूसरी को लड़ाने का कारोबार चलाया जा रहा है.
 
 
मोदी ने कहा, ‘मुझे आपने दिल्ली में जिम्मेदारी दी और यहां मुख्यमंत्री 15 साल से बैठे हैं. कोई काम नजर आता है क्या? 15 साल में जो काम कांग्रेस ने नहीं किया है, वह काम बीजेपी की सरकार 15 महीने में करके दिखाएगी.’
 
पीएम ने कहा कि जब तक उत्तर-पूर्वी राज्यों का विकास नहीं नहीं होगा, हिंदुस्तान का विकास अधूरा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार दो कदम चले तो यहां के लोग 4 कदम चलने को तैयार रहते हैं.
 
मोदी के भाषण की अहम बातें
 
– अटल जी ने नॉर्थ ईस्ट के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, अलग बजट दिया था, लेकिन बाद की सरकार ने इसकी परवाह ही नहीं की.
– पिछले दो साल में हमारी सरकार के मंत्रियों का 90 बार दौरा पूर्वोत्तर में होता रहा है, हमें पूर्वोत्तर को भ्रष्टाचार से बाहर निकालना है.
– 40 साल के बाद मैं ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए की जाने वाली बैठक में आया
– यहां बहुत भ्रष्टाचार है, सरकारी नौकरियों के रेट फिक्स हैं, मंत्री के यहां खाना बनाने का भी रेट है. 
– हमने दिल्ली पुलिस में खास तौर पर मणिपुर के नौजवानों को रोजगार देने का काम किया.
– यहां पर भारत सरकार के पैसे मिलने के बाद भी योजनाएं लागू नहीं होती हैं.
– जब 1,000 और 500 के नोट बंद हो गए तो सबसे पहले कांग्रेस वाले भाग-दौड़ करने लगे.
– चुनाव घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री झूठ फैलाकर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं
– हिंदुस्तान का संविधान कहता है कि राज्य में सुविधाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी है, इसके बाद भी रास्ते पर नाकेबंदी चल रही है, बीजेपी की सरकार आते ही नाकेबंदी खत्म कर देगी और सरकार केसे चलती है, यह भी दिखा देगी.
 
बता दें कि मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव लड़ा जाएगा. पहले चरण के लिए 4 मार्च को 38 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए 8 मार्च को वोटिंग होगी.

 

Tags

Advertisement