लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए इस वक्त सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रदेश में रोज ही पार्टियों के दिग्गज नेता रैलियां कर रहे हैं और नेताओं के बीच रैलियों, जनसभाओं और रोड शो में जुबान के तीर भी काफी ज्यादा चलाए जा रहे हैं.
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कह दिया कि वह उनका ही सपना पूरा कर रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि वह लैपटॉप बांट कर उनका ही डिजिटल इंडिया का सपना पूरा कर रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी के मेधावी छात्रों को 18 लाख लैपटॉप बांटे गए. नरेंद्र मोदी जी हम आपका ही डिजिटल इंडिया का सपना पूरा कर रहे हैं.’
बता दें कि अखिलेश के इस ट्वीट को अमित शाह के उस आरोप का जवाब माना जा रहा है, जिसमें शाह ने कहा था कि यूपी में लैपटॉप बांटने के दौरान जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव किया गया था. जिसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि लैपटॉप का वितरण मेरिट लिस्ट के आधार पर किया गया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को संपन्न हुआ था, 27 फरवरी को होने वाले पांचवे चरण के चुनाव में 51 सीटों के लिए वोटिंग होगी. यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं.