मुंबई : मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में सत्ता को लेकर बात अटक चुकी है. जहां एक ओर कहा जा रहा है कि वोटिंग से मेयर का फैसला होगा तो वहीं यह भी कहा जा रहा है कि गठबंधन की भी संभावना है. उसी बीच आज केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन का संकेत देते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.
गडकरी ने कहा है कि कांग्रेस के लोग महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं इसलिए कुछ नेता शिवसेना को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. रिपोर्ट्स है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुंबई में मेयर बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने की बात कही थी, जिसके बाद से ही गठबंधन का मुद्दा गरमा गया. बता दें कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है, लेकिन राज्य सरकार में शिवसेना और बीजेपी साथ में हैं.
यहां भी पढ़ें- BMC के इतिहास में पहली बार वोटिंग से होगा अगले मेयर का फैसला
वहीं गडकरी ने बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन का संकेत देते हुए कहा है कि दोनों पार्टियों के पास बहुमत नहीं हैं, इसलिए दोनों को साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुंबई में दोनों पार्टियों को साथ आना चाहिए, हालांकि अंतिम फैसला दोनों के नेता और मुख्यमंत्री फडणवीस लेंगे.’
बता दें कि चुनावों में शिवसेना और बीजेपी में से किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. शिवसेना को 84 और बीजेपी को 82 सीटें मिली थीं लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिला. इसलिए बीएमसी के मेयर के चुने जाने का मामला फंस गया है. बीएमसी की 227 सीटों के लिए जादुई आंकड़ा 114 सीटों का है.
यहां भी पढ़ें- BMC के इतिहास में पहली बार वोटिंग से होगा अगले मेयर का फैसला