Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BMC चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी का ‘विजय उत्सव’ आज

BMC चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी का ‘विजय उत्सव’ आज

महाराष्ट्र और ओडिशा निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद आज बीजेपी देशभर में विजय उत्सव मनाएगी. पार्टी देश के सभी जिला कार्यालयों में आज 'विजय उत्सव' के रूप में शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाएगी.

Advertisement
  • February 25, 2017 3:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र और ओडिशा निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद आज बीजेपी देशभर में विजय उत्सव मनाएगी. पार्टी देश के सभी जिला कार्यालयों में आज ‘विजय उत्सव’ के रूप में शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाएगी. 
 
इस जीत को बीजेपी नोटबंदी पर लोगों के समर्थन के रूप में भी देख रही है. साथ ही मुंबई के बीएमसी और पूरे महाराष्ट्र निकाय चुनाव में मिली जीत को बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव में भी भुनाना चाहती है.
 
 
बीजेपी महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं में से आठ में चुनाव जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. बीएमसी चुनाव में शिवसेना पहले और बीजेपी दूसरे स्थान पर काबिज हैं. 
 
 
बीएमसी चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने पहली बार अलग-अलग चुनाव लड़ा था, शिवसेना ने जहां 84 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं बीजेपी ने 82 सीटों पर कब्जा किया.
 
 
वहीं ओडिशा में स्थानीय निकायों के चुनाव के नतीजों में भी बीजेपी के शानदार प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया था. ओडिशा में बीजेपी 450 सीटों में से 306 सीटों पर जीत दर्ज की. इससे पहले साल 2012 में सिर्फ 36 सीटों पर ही पार्टी को जीत मिली थी.
 

Tags

Advertisement