Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BMC में मेयर की कुर्सी पर फंसा पेंच, शिवसेना की अहम बैठक आज

BMC में मेयर की कुर्सी पर फंसा पेंच, शिवसेना की अहम बैठक आज

मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में सत्ता को लेकर बात अटक गई है. मेयर की कुर्सी पर फैसले के लिए आज शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक होगी. यह बैठक आज शाम 4 बजे शिवसेना भवन में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
  • February 25, 2017 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में सत्ता को लेकर बात अटक गई है. मेयर की कुर्सी पर फैसले के लिए आज शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक होगी. यह बैठक आज शाम 4 बजे शिवसेना भवन में आयोजित की जाएगी.
 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पार्टी नेता और नवनिर्वाचित पार्षद मौजूद रहेंगे. बता दें कि गुरुवार को घोषित हुए बीएमसी चुनाव के नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. 
 
 
चुनावों में शिवसेना को 84 और बीजेपी को 82 सीटें मिली थीं लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिला. इसलिए बीएमसी के मेयर के चुने जाने का मामला फंस गया है. बीएमसी की 227 सीटों के लिए जादुई आंकड़ा 114 सीटों का है. 
 
 
इस आंकडे को न तो शिवसेना हासिल कर पाई है और न ही बीजेपी. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के खाते में सिर्फ 7 सीटें आई हैं जबकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी को 10 ही सीटें आई हैं. मुंबई महानगर पालिका का हर साल का बजट करीब 35,000 करोड़ रुपए है. यह देश की सबसे अमीर महानगर पालिका में से एक है.
 
 
कहा जा रहा है कि अब मेयर चुनने के लिए मतदान हो सकता है या फिर गठबंधन किया जाएगा. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के खाते में सिर्फ 7 सीटें आई हैं जबकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी को 10 ही सीटें आई हैं. मुंबई महानगर पालिका का हर साल का बजट करीब 35,000 करोड़ रुपए है. यह देश की सबसे अमीर महानगर पालिका में से एक है. 

Tags

Advertisement