पुणे. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में 6 विकेट उखाड़ने वाले आस्ट्रेलिया के स्पिनर स्टीव ओ कैफी इस समय टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सर दर्द बन गए हैं.
पुणे की क्रीज में उनकी स्पिन गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से नाचते नजर आए. सीरीज से पहले जहां मिशेल स्टार्क को जहां सबसे बड़ा खतरा समझा जा रहा था तो स्टीव ओ कैफी छुपे रुस्तम साबित हुए हैं.
मैच से पहले उनको खतरे की तरह नहीं देखा जा रहा था और क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना था कि आस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी भारत की तुलना में कमजोर है. लेकिन उन्होंने पुणे की घूमती पिच का भरपूर फायदा उठाया और 6 विकेट उखाड़ डाले.
स्टीव ओकेफी से जुड़़ी 5 बातें
1-पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के 6 विकेट उखाड़ सबको सन्न कर देने वाले आस्ट्रेलिया स्पिनर स्टीव ओ कैफी को ‘दुर्भाग्यशाली’ क्रिकेटर कहा जाता है.
2-शेन वार्न के बाद उनके बेहतरीन रिकॉर्ड के बाद भी उनको आस्ट्रेलिया टीम में 13 स्पिनरों को मौका देने के बाद सेलेक्ट किया गया.
3-2014 में यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए उनको आस्ट्रेलिया की टीम में मौका दिया गया.
4- ओकेैफी बाएं हाथ के स्पिनर हैं और नीचे के क्रम के लिए अच्छे बल्लेबाज हैं.
5- पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किए जाने से पहले उनको 2011 में भी एक मौका दिया गया था.