Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चुनावी माहौल के बीच गोवा के सीएम पारसेकर इस ‘खास’ अंदाज में आए नजर

चुनावी माहौल के बीच गोवा के सीएम पारसेकर इस ‘खास’ अंदाज में आए नजर

गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव हो गया है, सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब 11 मार्च को सुनाया जाएगा. ऐसे में जाहिर है कि इन दिनों गोवा में उम्मीदवारों और नेताओं के लिए हर दिन काफी भारी पड़ रहा होगा.

Advertisement
  • February 24, 2017 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव हो गया है, सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब 11 मार्च को सुनाया जाएगा. ऐसे में जाहिर है कि इन दिनों गोवा में उम्मीदवारों और नेताओं के लिए हर दिन काफी भारी पड़ रहा होगा. 
 
अगर बात करें गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की तो उनके लिए यह चुनाव सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा है, लेकिन लगता है कि उन्होंने अपनी चिंताओं को कम करने का तरीका खोज निकाला है. 
 
 
पारसेकर ने एक फोटो फेसबुक अकाउंट में पोस्ट की है, जिसमें वह अनंत से दिखने वाले स्विमिंग पूल में आराम करते दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘प्रकृति के साथ बातचीत करते हुए, एक खास और ताजा अनुभव, पहचानिए कौन ? पहचानिए कहां ?’

बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 4 फरवरी को चुनाव हुए थे, जिसमें 8.3 फीसदी वोटिंग हुई थी. चुनाव का नतीजा 11 मार्च को आएगा. 

Tags

Advertisement