लखनऊ: यूपी चुनाव में पांचवे चरण के लिए नेता जोरो-शोरो से वोट मांगने में जुटे हैं. एक के बाद एक रैलियों में एक-दूसरे पर ताने मार रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जो है नाम वाला वही तो बदनाम है.’
रैली के दौरान डिंपल ने अपने संबोधन में बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि आपने वो पुराना गाना सुना ही होगा जिसमें कहा जाता है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जो है नाम वाला वही तो बदनाम है. तो आप सोच लिजिए. जो काम कर रहा है वही बदनाम हो रहा है. डिंपल यादव ने जैसे 1980 के दशक की फिल्म ‘लावारिस’ की ये लाइने बोली तो रैली में बैठी महिलाओं ने खूब तालियां बजाईं.
डिंपल यादव ने यह बात सपा की एक और उम्मीदवार रिचा सिंह के लिए चुनावी अभियान के दौरान कही. उनका भाषण सुनने के लिए कई महिलाएं जुटी थीं जो उन्हें ‘डिंपल भाभी’ कहकर बुलाती हैं.
बता दें कि इससे पहले भी वो पीएम मोदी पर हमला बोल चुकी हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि पीएम मन की बात तो बहुत तेजी से कर लेते हैं लेकिन काम की बात बहुत ही कम करते हैं. अखिलेश यादव ने भी यही बात राहुल गांधी के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी.
गौरतलब है कि 2009 में डिंपल यादव को राज बब्बर ने फिरोज़ाबाद से संसदीय चुनाव में हराया था लेकिन तीन साल बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज की सीट से बतौर सांसद इस्तीफा दे दिया फिर डिंपल यादव यहां से निर्विरोध चुनी गईं.