लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को समाजवादी पार्टी ने बाहर निकाल दिया गया है. अमनमणि त्रिपाठी को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निकाला गया है. महाराजगंज में पार्टी के अधिककृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी से निकाला गया है.
समाजवादी पार्टी ने महाराजगंज की नौतनवा सीट से कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. अमनमणि उनके खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हो गए थे. बता दें कि पहले अमनमणि को ही सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस सीट से टिकट दिया था.
अमरमणि त्रिपाठी के चाचा पूर्व मंत्री श्याम नारायण तिवारी और भाई अजीत मणि त्रिपाठी को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. अमरमणि त्रिपाठी चार बार विधायक रहे हैं. सीबीआई ने पिछले हफ्ते ही पत्नी सारा सिंह की हत्या के केस में अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.