Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • देश में अमित शाह से बड़ा ‘कसाब’ कोई नहीं: मायावती

देश में अमित शाह से बड़ा ‘कसाब’ कोई नहीं: मायावती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सभी पार्टियों के नेता लगातार एक-दूसरे पर शब्दों के तीर चला रहे हैं. नेताओं के बीच चुनावी रैलियों और जनसभाओं में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement
  • February 23, 2017 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अंबेडकर नगर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सभी पार्टियों के नेता लगातार एक-दूसरे पर शब्दों के तीर चला रहे हैं. नेताओं के बीच चुनावी रैलियों और जनसभाओं में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है.
 
आज अंबेडकर नगर की रैली में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने शाह की तुलना आतंकी से करते हुए कहा कि अमित शाह से बड़ा कसाब अर्थात आतंकी कोई नहीं है.
 
 
मायावती ने कहा, ‘पूरा देश जानता है कि यहां अमित शाह से बड़ा कसाब यानी आतंकी कोई नहीं है.’ उन्होंने शाह के बयान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘अमित शाह ने अपने विद्रोहियों को कसाब की जो संज्ञा दी है उससे इनका घटियापन दिखता है.’  
 
 
बता दें कि अमित शाह ने यूपी में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को संयुक्त रूप से ‘कसाब’ कहा था. यूपी के सुल्तानपुर की रैली में अमित शाह ने कहा कि कसाब ने यूपी का बंटाधार करके रख दिया है.
 

Tags

Advertisement