बीएमएसी चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के चलते मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
मुंबई. बीएमएसी चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के चलते मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
गौरतलब है कि बीजेपी और शिवसेना के अलग-अलग चुनाव लड़ने के बाद भी कांग्रेस कुछ भी खास नहीं कर पाई है. इस्तीफा देने के बाद निरुपम ने कहा कि उन्हें जनता का फैसला स्वीकार है. उन्होंने पार्टी में अंदरूनी कलह को हार का जिम्मेदार बताया है.
निरुपम ने कहा, ‘हमें जनता का फैसला स्वीकार है, पार्टी में अंदरूनी कलह होने की वजह से चुनाव हारे हैं.’
यहां भी पढ़ें- 52 फीसदी मतदान के साथ BMC चुनाव खत्म
कांग्रेस को इस चुनाव में अभी तक सिर्फ 22 सीटों पर ही बढ़त मिल पाई है. एनसीपी 6 और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 10 सीटों बढ़त हासिल है. वहीं शिवसेना इस वक्त 93 सीटों पर बढ़त बनाते हुए पहले नंबर पर है, बीजेपी 61 सीटों पर आगे चल रही है.
यहां भी पढ़ें- BMC चुनाव: आमिर के इस विज्ञापन पर भड़की शिवसेना और कांग्रेस, BJP के खिलाफ की शिकायत
बता दें कि 21 फरवरी को हुए बीएसी चुनाव में 52.17 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले दो दशकों में पहली बार बीजेपी और शिवसेना ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है. बीते कुछ दिनों से दोनों ही पार्टियों के बीच जारी जुबानी जंग के बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फा फैसला किया था.