मुंबई. मुंबई नगर निगम चुनाव के नतीजों में शिवसेना को भारी बढ़त मिलने के बीच ही संजय राउत ने कह दिया है कि महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार से समर्थन कभी भी वापस लिया जा सकता है.
एक निजी चैनल से बातचीत में संजय राउत ने कहा ‘ नोटिस पीरियड चल रहा है जो किसी भी समय खत्म हो सकता है.’
इतना ही नहीं राउत ने कहा कि बीजेपी के साथ हमने गठबंधन नहीं तोड़ा था और अब कभी उसके साथ कोई समझौता नहीं होगा.
आपको बता दें कि अब तक मिले रुझानों से साफ हो गया कि महाराष्ट्र नगर निगम भगवा पार्टी का ही कब्जा रहेगा. शिवसेना ने मुंबई नगर निगम के चुनाव नतीजों में बीजेपी से काफी बढ़त बना ली है.
शिवसेना 85 सीटों और बीजेपी 54 सीटों से आगे चल रही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या शिवसेना अकेले दम पर कब्जा कर पाएगी या फिर उसको किसी सहारे की जरूरत पड़ेगी.
पहले माना जा रहा था कि बीजेपी-शिवसेना की लड़ाई में इस बार कांग्रेस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को फायदा मिल सकता है.
लेकिन इन दोनों को लड़ाई में ये दोनों पार्टियां सत्ता से गायब हो गईं. वही बात करें दूसरे शहरों की नागपुर, अमरावती, अकोला में बीजेपी सबसे आगे चल रही है.
कुल मिलाकर इतना तय है कि महाराष्ट्र के लोकल चुनाव में भगवाधारी पार्टियों का ही कब्जा रहेगा. दूसरी ओर मुंबई नगर निगम के चुनाव नतीजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के लिए भी खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं.