Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महाराष्ट्र में एक सभा के बीच में ही हो गई NCP के उपनगराध्यक्ष की पिटाई

महाराष्ट्र में एक सभा के बीच में ही हो गई NCP के उपनगराध्यक्ष की पिटाई

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक अजीब ही मामला सामने आया है. इस जिले की कुंरुदवाडा नगरपालिका में आज नगरसेवकों की सभा के बीच में ही एनसीपी के उपनगराध्यक्ष जवाहर पाटिल की पिटाई कर दी गई.

Advertisement
  • February 23, 2017 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक अजीब ही मामला सामने आया है. इस जिले की कुंरुदवाडा नगरपालिका में आज नगरसेवकों की सभा के बीच में ही एनसीपी के उपनगराध्यक्ष जवाहर पाटिल की पिटाई कर दी गई.
 
 
कुंरुदवाड नगरपालिका में आज पहली बार नगरपालिका के नगरसेवकों की सभा थी, इस सभा में बीजेपी नगरसेवकों ने जवाहर पाटिल की पिटाई कर दी.
 
 
क्या था लड़ाई का मुद्दा ?
कुंरुदवाड नगरपालिका में विरोधी पक्ष में बीजेपी है और नगरसेवकों के लिए नगरपालिका में अलग से बैठक व्यवस्था नहीं है, इस मुद्दे पर ही सभा में बहस चल रही थी. इसी बीच बीजेपी के नगरसेवक रामचंद्र डांगे और उनके अन्य साथियों ने गुस्से में आकर एनसीपी के उपनगराध्यक्ष जवाहर पाटिल की पिटाई कर दी.
 
 
बता दें कि इस नगरपालिका में कांग्रेस और एनसीपी के 11 तो वहीं बीजेपी के केवल 5 नगरसेवक हैं. 

Tags

Advertisement