अब तक के रुझानों के मुताबिक मुंबई में शिवसेना जीत के काफी करीब है, वहीं बीजेपी मुंबई में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 10 महानगरपालिकाओं में से 7 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की स्थिति खराब है, जिसका जिम्मा संजय निरुपम ने खुद पर लेते हुए मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
अब तक बीएमसी की 200 सीटों से ज्यादा के रुझान आ चुके हैं, सामने आए नतीजों के मुताबिक शिवसेना मुंबई में 92 सीटों पर आगे है तो वहीं बीजेपी 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 28 सीटों पर, एमएनएम 9 और एनसीपी 8 सीटों पर आगे है. मुंबई में बीजेपी नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया ने मुलुंड से चुनाव जीत लिया है.
ये हैं अन्य 9 महानगरपालिकाओं के अब तक के रुझान-
अमरावती में कुल 87 सीटें हैं, अभी तक के रुझान के मुताबिक बीजेपी 11, कांग्रेस 5, शिवसेना 2, अन्य 1 सीट पर आगे है.
अकोला में कुल 80 सीटें हैं, अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी-7, एमएनएस-1, कांग्रेस-6 सीटों पर आगे है.
नागपुर की 151 सीटों में शिवसेना 1,बीजेपी 46, कांग्रेस-10, एनसीपी-1 सीटों पर आगे चल रही हैं.
नासिक की 122 सीटों में से शिवसेना 14 ,बीजेपी 21, एमएनएस 2, कांग्रेस 4, एनसीपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
पुणे में 162 सीटें हैं, अभी के रुझानों के मुताबिक शिवसेना 3, बीजेपी 48, एमएनएस 3, कांग्रेस 6, एनसीपी 19 सीट पर आगे है.
पिंपरी चिंचवाड की 128 सीटों में से शिवसेना 4, बीजेपी 15, एनसीपी 24 सीटों पर आगे हैं.
सोलापुर की 102 सीटों में शिवसेना 19, बीजेपी 22, कांग्रेस 4, एनसीपी-3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
ठाणे की 131 सीटों में से शिवसेना 28, बीजेपी 8, एमएनएस 1, एनसीपी 7, सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
उल्लासनगर में 78 सीटें हैं, जिसमें से शिवसेना 17, बीजेपी 21, कांग्रेस-1, एनसीपी-4 पर बढ़त बनाए हुए है.