Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BMC Election Result LIVE: मुंबई में बीजेपी पर शिवसेना की बढ़त कायम लेकिन घट सकता है सीटों का अंतर

BMC Election Result LIVE: मुंबई में बीजेपी पर शिवसेना की बढ़त कायम लेकिन घट सकता है सीटों का अंतर

महाराष्ट्र : देश की सबसे बड़ी नगरपालिका मानी जाने वाली बीएमसी की 227 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीएमसी के साथ-साथ अन्य 9 महानगरपालिकाओं के लिए भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

Advertisement
  • February 23, 2017 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : देश की सबसे बड़ी नगरपालिका मानी जाने वाली बीएमसी की 227 सीटों पर वोटों की गिनती अब आखिरी चरण पर पहुंच गई है. बीएमसी के साथ-साथ अन्य 9 महानगरपालिकाओं के लिए भी वोटों की गिनती का अंतिम पड़ाव चल रहा है.
 
 
अब तक के रुझानों के मुताबिक मुंबई में शिवसेना जीत के काफी करीब है, वहीं बीजेपी मुंबई में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 10 महानगरपालिकाओं में से 7 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की स्थिति खराब है, जिसका जिम्मा संजय निरुपम ने खुद पर लेते हुए मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
 

अब तक बीएमसी की 200 सीटों से ज्यादा के रुझान आ चुके हैं, सामने आए नतीजों के मुताबिक शिवसेना मुंबई में 92 सीटों पर आगे है तो वहीं बीजेपी 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 28 सीटों पर, एमएनएम 9 और एनसीपी 8 सीटों पर आगे है. मुंबई में बीजेपी नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया ने मुलुंड से चुनाव जीत लिया है.
 
ये हैं अन्य 9 महानगरपालिकाओं के अब तक के रुझान-
अमरावती में कुल 87 सीटें हैं, अभी तक के रुझान के मुताबिक बीजेपी 11, कांग्रेस 5, शिवसेना 2, अन्य 1 सीट पर आगे है.
अकोला में कुल 80 सीटें हैं, अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी-7, एमएनएस-1, कांग्रेस-6 सीटों पर आगे है.
नागपुर की 151 सीटों में शिवसेना 1,बीजेपी 46, कांग्रेस-10, एनसीपी-1 सीटों पर आगे चल रही हैं.
नासिक की 122 सीटों में से शिवसेना 14 ,बीजेपी 21, एमएनएस 2, कांग्रेस 4, एनसीपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
पुणे में 162 सीटें हैं, अभी के रुझानों के मुताबिक शिवसेना 3, बीजेपी 48, एमएनएस 3, कांग्रेस 6, एनसीपी 19 सीट पर आगे है.
पिंपरी चिंचवाड की 128 सीटों में से शिवसेना 4, बीजेपी 15, एनसीपी 24 सीटों पर आगे हैं.
सोलापुर की 102 सीटों में शिवसेना 19, बीजेपी 22, कांग्रेस 4, एनसीपी-3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
ठाणे की 131 सीटों में से शिवसेना 28, बीजेपी 8, एमएनएस 1, एनसीपी 7, सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
उल्लासनगर में 78 सीटें हैं, जिसमें से शिवसेना 17, बीजेपी 21, कांग्रेस-1, एनसीपी-4 पर बढ़त बनाए हुए है.
 

 
बता दें कि 21 फरवरी को हुए बीएसी चुनाव में 52.17 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले दो दशकों में पहली बार बीजेपी और शिवसेना एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है. बीते कुछ दिनों से दोनों ही पार्टियों के बीच जारी जुबानी जंग के बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फा फैसला किया था.
 
 
राज्य के सीएम देवेंद्र फड़नवीस के साथ-साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी शिवसेना सहयोगी है, लेकिन निकाय चुनाव दोनों ने ही अलग-अलग लड़ा है.  

Tags

Advertisement