BMC चुनाव: आमिर के इस विज्ञापन पर भड़की शिवसेना और कांग्रेस, BJP के खिलाफ की शिकायत

बीएमसी चुनावों के बीच अभिनेता आमिर खान के एक विज्ञापन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. शहर के कई बड़े अखबारों में मंगलवार को आमिर खान का एक विज्ञापन छपा था, जिसमें वह वोट डालने की अपील कर रहे थे. कांग्रेस और शिवसेना ने इसका विरोध किया है.

Advertisement
BMC चुनाव: आमिर के इस विज्ञापन पर भड़की शिवसेना और कांग्रेस, BJP के खिलाफ की शिकायत

Admin

  • February 22, 2017 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बीएमसी चुनावों के बीच अभिनेता आमिर खान के एक विज्ञापन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. शहर के कई बड़े अखबारों में मंगलवार को आमिर खान का एक विज्ञापन छपा था, जिसमें वह वोट डालने की अपील कर रहे थे. कांग्रेस और शिवसेना ने इसका विरोध किया है. 
 
विज्ञापन को लेकर विपक्षी दलों का आरोप है कि यह विज्ञापन बीजेपी की छवि को चमकाने जैसा है. बता दें कि मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की 227 सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले गए हैं. उसी दिन विज्ञापन आने पर अन्य दलों ने आपत्ति जताई है.
 
चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज
 
 
इस विज्ञापन को एक एनजीओ मुंबई फर्स्ट ने छपवाया था. इसमें आमिर खान मुंबई के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील कर रहे हैं. लेकिन, पिछले दो दशकों से बीएमसी चुनाव जीत रही शिवसेना का कहना है कि इस विज्ञापन की भाषा और सामग्री ऐसी है, जिसमें सत्ता परिवर्तन की बात कही गई है. पार्टी की युवा सेना के नेता धर्मेंद्र मिश्रा ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग से इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
 
 
अन्य विपक्षी दलों का भी आरोप है कि बीजेपी ने निकाय चुनावों के दौरान पारदर्शिता और परिवर्तन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. यह मतदाताओं को बहकाने की साजिश थी. 
 
वहीं, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत का कहना है कि आमिर का यह विज्ञापन बीजेपी द्वारा प्रायोजित था. विज्ञापन देने वाली सामाजिक संस्था का मुंबई फर्स्ट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संबंध है. 
 

Tags

Advertisement