Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अमित शाह ने किया विपक्ष का ‘नामकरण’, कहा- UP को ‘कसाब’ मुक्त करना है

अमित शाह ने किया विपक्ष का ‘नामकरण’, कहा- UP को ‘कसाब’ मुक्त करना है

यूपी में चुनाव प्रचार में श्मशान, कब्रिस्तान और गधा के बाद अब आतंकी कसाब की एंट्री हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा समेत पूरे विपक्ष को कसाब करार दिया है. यूपी के सुल्तानपुर की रैली में अमित शाह ने कहा कि कसाब ने यूपी का बंटाधार करके रख दिया है.

Advertisement
  • February 22, 2017 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सुल्तानपुर: यूपी में चुनाव प्रचार में श्मशान, कब्रिस्तान और गधा के बाद अब आतंकी कसाब की एंट्री हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा समेत पूरे विपक्ष को कसाब करार दिया है. यूपी के सुल्तानपुर की रैली में अमित शाह ने कहा कि कसाब ने यूपी का बंटाधार करके रख दिया है.
 
 
अमित शाह ने ‘कसाब’ की परिभाषा बताते हुए कहा ‘क’ का मतलब कांग्रेस,’स’ का मतलब सपा और ‘ब’ का मतलब बसपा है. शाह ने कहा उत्तर प्रदेश का विकास इसी कसाब की वजह से रुका हुआ है. शाह ने यूपी के लोगों से मांग करते हुए कहा कि इस ‘कसाब’ को राज्य से बाहर निकालिए. बता दें कि कसाब एक पाकिस्तानी आतंकी था, जिसे मुंबई हमले के दोष में फांसी दी गई थी.
 
 
अमित शाह ने अखिलेश के कैंपन काम बोलता है पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश ने ऐसा काम किया है कि हत्या और बलात्कार के मामले में यूपी को नंबर वन बना दिया. यूपी के अच्छे दिन 11 मार्च को आएंगे जब बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में नई विकास की सरकार बनाएगी. पहले वे आपका धर्म और जाति पूछेंगे, अगर उनकी पसंद की नहीं हुई तो वे आपको लैपटॉप नहीं देंगे.
 
 
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस-एसपी का गठबंधन दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है. शाह ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है. यहां पर सपा के गुंडों का बोलबाला है. 

Tags

Advertisement