लखनऊ: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लखनऊ में बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसलिए निशाना साधते हैं क्यों कि वे गरीब वर्ग से आते हैं. मोदी जी मेहनत करके आज वो यहां पहुंचे हैं और इन लोगों ने बिना कुछ मेहनत किए वो आज कुछ भी बोल रहे हैं.उमा भारती ने कहा कि देश के सबसे गरीब तीन इलाकों में से एक बुंदेलखंड है. इसके विकास के लिए केंद्र सरकार ने 3630 करोड़ रुपए दिए. लेकिन अखिलेश सरकार ने महज 40 फीसदी ही खर्च किया है. जिसके कारण आज भी ये इलाका गरीबी से त्रस्त है. केंद्र का बाकी का 60 फीसदी पैसा भ्रष्टाचार और इनके नेताओं और मंत्रियों की जेब में चला गया. उमा भारती ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाने के बाद देश में असहिष्णुता की बात फैलाई गई. वह दरअसल लोगों की पूरी असहिष्णुता पीएम नरेंद्र मोदी के लिए थी. इन लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि कैसे एक गरीब वर्ग में जन्म लेने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन गया. अति पिछड़ी जाति का व्यक्ति प्रधानमंत्री बन गया.
भारती ने कहा कि देश के लोगों द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण, हिटलर, गद्दाफी और न जाने क्या-क्या अनाप-शनाप नहीं कहा गया. क्योंकि यही कांग्रेस का सामंती सोच है. इन लोगों की सोच बन गई है कि ये भारत के स्वाभाविक शासक हैं. ये लोग इससे निकल नहीं पा रहे हैं. उमा भारती ने कहा कि ये ही सामंती सोच अखिलेश यादव की भी हो गई है. क्योंकि इन्होंने बिना मेहनत किए चांदी के प्लेट में मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल गई. कांग्रेस, समाजवादी और वामपंथी समाजवादी सब जल पड़े हैं. जनता इन सब का अच्छे से जवाब देगी.