फैजाबाद. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने फैजाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि उनको सूत्रों से जानकारी मिली है कि अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो हर तरह का मिलने वाला आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.
मायावती इससे पहले भी कई रैलियों में यह बात बोल चुकी हैं. दरअसल मायावती की रणनीति है कि बीजेपी को आरक्षण के मुद्दे पर घेरा जाए.
बिहार चुनाव में भी विपक्षी पार्टियों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए बयान को मुद्दा बनाया था जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ता था.
मायावती इससे पहले ये भी ऐलान कर चुकी हैं कि चाहे विपक्ष में बैठना पड़ जाए लेकिन बीजेपी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगी.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान हो चुका है और अब तक मिल रही खबरों के मुताबिक बीजेपी और बीएसपी के बीच कई सीटों पर अच्छी-खासी टक्कर है.
पहले चरण के चुनाव में बीएसपी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है वहीं दूसरे चरण में बीजेपी ने जाट और गैर यादव ओबीसी वोट बैंक को साधने में कामयाब होती दिखाई दे रही है.
बाकी के बचे चरण दोनों ही पार्टियों के लिए काफी अहम है क्योंकि इन चरणों पर इनका प्रदर्शन सपा-कांग्रेस गठबंधन की सीटों पर भी दिखाई देगा.