Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: सिद्धार्थनगर में मायावती तो बहराइच में अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

UP Election 2017: सिद्धार्थनगर में मायावती तो बहराइच में अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां राज्य में जगह-जगह पर चुनावी रैलियां कर रही हैं. रैलियों और जनसभाओं में पार्टी के बड़े-बड़े नेता विरोधी पार्टी और उम्मीदवारों पर जोरदार हमला बोल रहे हैं.

Advertisement
  • February 22, 2017 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बहराइच : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां राज्य में जगह-जगह पर चुनावी रैलियां कर रही हैं. रैलियों और जनसभाओं में पार्टी के बड़े-बड़े नेता विरोधी पार्टी और उम्मीदवारों पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. 
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने आज बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
 
 
अखिलेश यादव ने कहा, ‘नोटबंदी को लेकर कहा गया था कि इससे काला धन, करप्शन और आतंकवाद खत्म हो जाएगा तो उसके आंकड़े कहां हैं. पीएम मोदी लड़ाई हार चुके हैं इसीलिए रास्ता बदल रहे हैं.’
 
मायावती ने भी किया जोरदार हमला
वहीं आज सिद्धार्थनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश चुनाव में हार स्वीकार कर ली है.
 
 
मायावती ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान कभी दंगे नहीं हुए, बीएसपी की सरकार में लोगों की आर्थिक मदद की जाएगी, गरीब कर्जदारों को बैंक परेशान नहीं करेंगे, बीएसपी की सरकार में गरीबों को सस्ता राशन दिया जाएगा, अब मूर्तियों और स्मारकों का निर्माण नहीं होगा.
 

Tags

Advertisement