कुंडा. यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा. माना जा रहा है कि इस चरण के बाद साफ हो जाएगा कि आखिर चुनाव किसके पक्ष में जा रहा है.
चौथे चरण में 680 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें कई प्रत्याशी बहुत ही हाईप्रोफाइल हैं. इनमें रामपुर खास विधानसभा सीट से प्रत्याशी आराधना मिश्रा हैं जो कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी हैं.
कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हैं जो कि अखिलेश सरकार में मंत्री हैं और इस सीट से वह पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. बीएसपी के नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गया चरण दिनकर जो कि नरैनी सीट से प्रत्याशी हैं.
रायबरेली सदर से कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह जो कि बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अदिति वैसे तो कांग्रेस के टिकट से प्रत्याशी हैं, लेकिन अगर वह जीतती हैं तो इसका श्रेय कांग्रेस को कम उनकी पिता को ज्यादा जाएगा.
इलाहाबाद पश्चिम से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं. 2012 के चुनाव में इस क्षेत्र से सपा ने 53, बीएसपी 15 और बीजेपी ने 5 सीटें जीती थीं जबकि 3 सीटें अन्य के खाते में गई थीं.
कौन से हैं हैवीवेट प्रत्याशी
रायबरेली- अदिति सिंह- कांग्रेस- बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी
उंचाहार- उत्कृष्ट मौर्य- बीजेपी- स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे
ऊंचाहार- मनोज पांडेय- सपा- अखिलेश सरकार में मंत्री
बबीना- जसपाल सिंह यादव- सपा- राज्यसभा सांसद सीपी यादव के बेटे
झांसी नगर- रवि शर्मा- बीजेपी- निर्वतमान विधायक
गरौठा- दीप नारायण सिंह- सपा- दो बार से विधायक
नरैनी- गया चरण दिनकर- बीएसपी- 16 वीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
रामपुर खास- आराधना मिश्रा-कांग्रेस- राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी
कुंडा- रघुराज प्रताप सिंह- निर्दलीय- 5 बार से विधायक
फाफामऊ- अंसार अहमद सपा- निर्वतमान विधायक
सोरांव- सतवीर मुन्ना- सपा- पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार के भाई
इलाहाबाद पश्चिम- पूजा पाल- बीएसपी- स्वर्गीय राजू पाल की पत्नी
इलाहाबाद पश्चिम- सिद्धार्थ नाथ सिंह- बीजेपी- लाल बहादुर शास्त्री के नाती
इलाहाबाद उत्तर- अनुग्रह नारायण सिंह- कांग्रेस- 4 बार से विधायक
इलाहाबाद दक्षिण- परवेज अहमद-सपा- निर्वतमान विधायक