लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने साफ कहा है कि वह कांग्रेस के प्रत्याशियों का प्रचार नहीं करेंगे.
इतन ही नहीं उन्होंने कहा ‘मैं समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ रहा हूं तो फिर मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं. अगर 11 मार्च के बाद पार्टी में मेरा अपमान और उपेक्षा नहीं हुई तो मैं सबके साथ रहूंगा. वर्ना मुझे विकल्प देखना होगा.
मीडिया से बात करते हुई शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि कुछ बड़े लोगों के कहने पर जिले के डीएम और एसएसपी ने जसवंतनगर में शांतिपूर्वक चल रहे मतदान के दौरान लाठीचार्ज करवाया.
इस दौरान शिवपाल यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वो लगातार जसवंतनगर सीट से जीतते रहे हैं. और इस बार फिर से जीत रहे हैं. जिससे घबराकर बीजेपी के प्रत्याशी ने मेरा खिलाफ साजिश की.
इस दौरान मुलायम सिंह यादव पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि वो चाहते हैं कि नेताजी का सम्मान हमेशा रहे. मैं नेताजी के साथ हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका जो आदेश होगा उसका वो पालन करेंगे.