सपा का समर्थन करने पर नीतीश कुमार ने यूपी जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निकाला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सपा का समर्थन करने के कारण उत्तर प्रदेश के जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन को पार्टी से बाहर निकाल दिया है

Advertisement
सपा का समर्थन करने पर नीतीश कुमार ने यूपी जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निकाला

Admin

  • February 22, 2017 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सपा का समर्थन करने के कारण उत्तर प्रदेश के जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन  को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. बता दें कि सुरेश निरंजन ने प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सपा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया था.
 
जनतादल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना है. बता दें कि नीतिश कुमार ने यूपी चुनावों में पार्टी को किसी को समर्थन न देने के लिए कहा था. इस समय नीतीश कुमार सपा और कांग्रेस से बहुत नाराज चल रहे हैं.
 
बर्खास्तगी के बाद सुरेश निरंजन ने कहा है कि इससे पार्टी के दो चेहरे उजागर हुए हैं. उन्होंने खुद को जेडीयू का सिपाही बताया है और उसे विश्वास में लेने की बात कही है. हांलाकि वे अभी भी सपा को समर्थन देने की बात पर अड़े हैं. 
 
 
 

Tags

Advertisement