भोपाल : वरिष्ठ वकील और पूर्व बीजेपी सांसद राम जेठमलानी ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. रामजेठमलानी ने कहा कि बीजेपी को ज्वॉइन करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी ट्रेजडी है. साथ ही कहा कि मैं बीजेपी का संस्थापक सदस्य और पहला अखिल भारतीय उपाध्यक्ष रहा हूं. जेठमलानी नेशनल इंस्टीट्यूट लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) में चल रही जस्टिस आरके तन्खा मूटकोर्ट के फाइनल राउंड को जज करने पहुंचे थे.
जेठमलानी ने कहा कि मैं लॉ और जस्टिस वाला आदमी हूं. मैंने हमेशा सच ही बोला और इसीलिए बहुत कुछ झेला भी है. मुझे याद है अटलजी के समय में मैं पुणे-मुंबई के रास्ते में था कि जसवंत सिंह का फोन आया और अटलजी बड़ा झिझकते हुए बोले, आपका रेजिग्नेशन चाहिए. जेठमलानी ने कहा कि तब मैने उनसे कहा कि आपको रेजिग्नेशन भेज दूंगा. मैंने राजनीति छोड़ दी और मैं इसे सेक्रिफाइस भी नहीं मानता था, क्योंकि मिनिस्टर के तौर पर मैंने कभी पैसे नहीं बनाए.
रामजेठमलानी ने कहा कि मैं तो बार काउंसिल में पैसे कमाता , यहां मेरे क्लाइंट से लिया गया 10 प्रतिशत ही मिनिस्टर की तन्ख्वाह का 100 गुना होता है. जेठमलानी ने कहा कि 2010 में मुझे दोबारा भाजपा में बुलाया गया, लेकिन तब मैंने अपनी शर्तों पर पार्टी में आने की मंजूरी दी और काले धन को लाने का सबसे बड़ा कन्वेंशन करवाया. इस कन्वेंशन में शामिल होने वाला भारत पहला देश था.