लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर ने राज्य की अखिलेश यादव की सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार ने विकास किया है तो फिर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों किया.
माथुर ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए अपने खास इंटरव्यू में कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को सपा और कांग्रेस का साथ बिल्कुल भी पसंद नहीं है, ये बेमेल साथ है, बेहाल जोड़ी है.
ओम माथुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि नेता जी का किला ढहा नहीं है, ध्वस्त हो चुका है, तीन चरणों के बाद लगा कि जैसे बीजेपी की लड़ाई बीएसपी से है.
यहां भी पढ़ें- राजा भैया ने नहीं निकलने दिया मुहर्रम का जुलूस !
माथुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मतदाता परिवारवाद और भ्रष्टाचार से परेशान है, मतदाता पूरी ताकत से परिवर्तन लाना चाहता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान पूरा हो चुका है. 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए वोटिंग है.
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा इंटरव्यू.
यहां भी पढ़ें- राजा भैया ने नहीं निकलने दिया मुहर्रम का जुलूस !