इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इलाहाबाद में रोड शो किया, तो वहीं रायबरेली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी जनसभा की.
पीएम मोदी पर बरसीं मायावती
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बीजेपी नंबर 1 जातिवादी पार्टी है. उन्होंने पीएम मोदी के ‘कब्रिस्तान और श्मशान घाट’ वाले बयान पर कहा कि बीजेपी घटिया किस्म की राजनीति पर उतर आई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग ऐसा बयान दे रहे हैं जिससे समाज में नफरत फैल रही है. मायावती ने कहा कि पीएम मोदी पहले बीजेपी शासित राज्यों के गांवों में श्मशान घाट बनवाएं, उसके बाद यूपी की बात करें.
उन्होंने कहा, ‘पहले इन्हें अपने बीजेपी शासित राज्यों में हर गांव में हिंदुओं के श्मशान घाट बनवाने चाहिए फिर यूपी में ये बात करनी चाहिेए. बीजेपी नंबर-1 की जातिवादी पार्टी है. पीएम मोदी धर्म-जाति की राजनीति पर उतर आए हैं. बीजेपी को अब तक एहसास हो गया होगा कि वह यूपी में सरकार नहीं बना पाएंगे.’
‘कांग्रेस-सपा के गठबंधन से उतर गया पीएम का चेहरा’
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रायबरेली में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन होने से पीएम मोदी का चेहरा उतर गया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने बनारस से किए गए एक भी वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा ,’पीएम ने बनारस से भी किए गए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया.’
राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने विजय माल्या को 1200 करोड़ रुपए का गिफ्ट दिया जिसने इस देश को धोखा दिया. हिंदुस्तान का पीएम रायबरेली और अमेठी में लोगों को तकलीफ क्यों पहुंचा रहा है, वह रायबरेली-अमेठी के साथ भेदभाव क्यों कर रहे हैं.’
इलाहाबाद में बरसे शाह
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी इलाहाबाद में रैली के दौरान एसपी और बीएसपी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ने हत्या, बलात्कार और अपराध में यूपी को नंबर 1 बना दिया है.’
शाह ने कहा कि एसपी और बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को बहुत पिछड़ा प्रदेश बना दिया है, यह चुनाव विधायक या मुख्यमंत्री बदलने का नहीं है यूपी का भाग्य बदलने का है.